ग्रिंडाविक (आइसलैंड), 21 नवंबर (एपी) दक्षिण-पश्चिमी आइसलैंड में रेक्जानेस प्रायद्वीप पर बुधवार देर शाम एक ज्वालामुखी फट गया और इससे भीषण लावा निकला।
दिसंबर के बाद से इस ज्वालामुखी में यह सातवां विस्फोट है।
भूकंपीय गतिविधि पर नज़र रखने वाले आइसलैंड के मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि बुधवार को रात 11:14 बजे विस्फोट हुआ जिससे लगभग तीन किमी (1.8 मील) लंबी दरार बन गई, लेकिन अनुमान है कि यह विस्फोट अगस्त में हुए पिछले विस्फोट से काफी छोटा है।
इस घटना की निगरानी के लिए नागरिक सुरक्षा एजेंसी के साथ घटनास्थल पर उड़ान भरने वाले भूभौतिकी के प्रोफेसर मैग्नस टुमी गुआमुंडसन ने राष्ट्रीय प्रसारक आरयूवी को बताया ‘‘यह पिछले विस्फोट और मई में हुए विस्फोट से थोड़ा छोटा है।’’
हालांकि विस्फोट से हवाई यात्रा को कोई खतरा नहीं है लेकिन अधिकारियों ने प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में गैस उत्सर्जन की चेतावनी दी है जिसमें पास का शहर ग्रिंडाविक भी शामिल है।
आरयूवी के अनुसार नागरिक सुरक्षा एजेंसी की ओर से अलर्ट जारी किए जाने के बाद ब्लू लैगून रिजॉर्ट में मौजूद लोगों के साथ-साथ लगभग 50 घरों को खाली करा लिया गया।
राजधानी रेक्जेविक से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) दक्षिण-पश्चिम में 3,800 लोगों की आबादी वाले ग्रिंडाविक शहर के पास बार-बार ज्वालामुखी विस्फोटों ने बुनियादी ढांचे और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है और कई निवासियों को अपनी सुरक्षा के लिए स्थानांतरित होने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
मैग्नस टुमी ने कहा, ‘‘ ग्रिंडाविक उतना ख़तरे में नहीं है जितना दिख रहा है और इस बात की संभावना कम ही है कि यह दरार और बड़ी हो होगी। हालांकि स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।’’
भाषा शोभना नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)