नई दिल्ली। blasphemy arrested in Pakistan :पाकिस्तान से गुस्साई भीड़ का एक वीडियो सामने आया है। कथित रूप से ईशनिंदा के मामले में आरोपी हिंदू कर्मचारी को पकड़ने के लिए गुस्साई भीड़ बेकाबू हो गई। वायरल वीडियो के अनुसार भीड़ हिंदू कर्मचारी को पकड़ने के लिए घर में चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि भारी हंगामे के बीच हिंदू सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ेंः क्षेत्रीय परिषद् की बैठक लेने आए केंद्रीय गृहमंत्री का ये कार्यक्रम अचानक हुआ रद्द, जानिए क्या है वजह
حیدرآباد میں انسان کے خون کے پیاسے درندے۔ pic.twitter.com/cXNsMb4XBX
— Rab Nawaz Baloch (@RabNBaloch) August 21, 2022
blasphemy arrested in Pakistan : सूत्रों की माने तो पुलिस ने बिना किसी जांच के अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा, “जिस इमारत के पास यह घटना हुई वहां रह रहे हिंदू परिवार तहरीक-ए-लब्बैक के विरोध प्रदर्शनों के बाद दहशत में हैं।”