Britain Maharaja Charles III : लंदन। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ सुदेश धनखड़, महाराजा चार्ल्स तृतीय के ऐतिहासिक राज्याभिषेक समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए यहां वेस्टमिंस्टर एबे पहुंच गये हैं।राज्याभिषेक की रस्म कैंटरबरी के आर्चबिशप जस्टिन वेल्बी द्वारा हिंदू, सिख, मुस्लिम, बौद्ध और यहूदी समुदायों के धर्मगुरुओं और प्रतिनिधियों द्वारा की जाएगी।
read more : Cyclone Mocha मचाएगा कोहराम, दो दिन के भीतर इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, चलेंगी तेज हवाएं
Britain Maharaja Charles III : धनखड़ और उनकी पत्नी समारोह में राष्ट्रमंडल देशों के अन्य राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठेंगे। राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचने के शीघ्र बाद धनखड़ ने एक स्वागत कार्यक्रम में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की थी।
read more : ‘सांस चेक करने के बहाने छुए स्तन और पेट’, महिला खिलाड़ियों के बयान में बृजभूषण के खिलाफ कई आरोप
Britain Maharaja Charles III : ब्रिटेन के नये महाराजा के राज्याभिषेक समारोह के लिए विश्वभर से आमंत्रित किये गये करीब 100 राष्ट्राध्यक्षों के साथ धनखड़ भी वेस्टमिंस्टर एबे में उपस्थित रहेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मार्लबोरो हाउस, लंदन में महाराजा चार्ल्स तृतीय की मेजबानी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रमंडल देशों के नेताओं के साथ शामिल हुए। राष्ट्रमंडल को मजबूत तथा लक्ष्य केंद्रित बनाने के लिए राष्ट्रमंडल नेताओं के साथ बातचीत की।’’