सरकार विरोधी प्रदर्शन के बाद वेनेजुएला की विपक्षी नेता गिरफ्तार

सरकार विरोधी प्रदर्शन के बाद वेनेजुएला की विपक्षी नेता गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 10:58 AM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 10:58 AM IST

काराकस, 10 जनवरी (एपी) वेनेजुएला की राजधानी काराकस में बृहस्पतिवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन से लौटने के दौरान विपक्ष की नेता मारिया कोरिना माचाडो के मोटरसाइकिल काफिले पर सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता में बने रहने से रोकने के अंतिम प्रयास के तहत माचाडो कई महीनों तक छिपे रहने के बाद बृहस्पतिवार को पुनः सार्वजनिक रूप से सामने आईं।

माचाडो की प्रेस टीम ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सुरक्षा बलों ने पूर्वी काराकस से निकलते समय ‘‘काफिले पर हमला कर उसे रोका’’। माचाडो को कहां रखा गया है, इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है और मादुरो की सरकार ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

माचाडो ने अपनी गिरफ्तारी से कुछ समय पहले राजधानी में एक ट्रक के ऊपर से सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘वे चाहते हैं कि हम एक-दूसरे से लड़ें, लेकिन वेनेजुएला एकजुट है। हम डरते नहीं हैं।’’

यह विरोध प्रदर्शन सत्तारूढ़ पार्टी के नियंत्रण वाली नेशनल असेंबली द्वारा मादुरो को छह वर्ष के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ दिलाने के एक दिन पहले हुआ, जबकि इस बात के विश्वसनीय प्रमाण हैं कि वह राष्ट्रपति चुनाव हार चुके हैं।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा