वैटिकन न्यायाधिकरण में दो पादरियों पर यौन शोषण का मुकदमा शुरू

वैटिकन न्यायाधिकरण में दो पादरियों पर यौन शोषण का मुकदमा शुरू

वैटिकन न्यायाधिकरण में दो पादरियों पर यौन शोषण का मुकदमा शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: October 14, 2020 2:50 pm IST

वैटिकन सिटी, 14 अक्टूबर (एपी) वैटिकन के आपराधिक न्यायाधिकरण में दो पादरियों के खिलाफ बुधवार को यौन शोषण का मुकदमा शुरू हो गया। इनमें से एक पादरी पर आरोप है कि उसने पादरियों के शिक्षण संस्थान में धार्मिक अनुष्ठान कार्य से जुड़े एक लड़के का यौन शोषण किया। दूसरे पादरी पर इस घटना पर पर्दा डालने का आरोप है।

मामला वैटिकन की दीवारों के भीतर ‘सेंट पिउस एक्स यूथ सेमिनरी’ की बंद दुनिया से संबंधित है। इसके सामने ही पोप फ्रांसिस रहते हैं और खुद न्यायाधिकरण भी वहीं स्थित है। इनमें से एक पादरी 2007-2012 में हुए कथित यौन शोषण के समय खुद संस्थान का छात्र था।

अदालत कक्ष में आरोप पढ़कर सुनाए गए। वैटिकन में यह पहली बार हुआ है जब मामले का ब्योरा सार्वजनिक रूप से जारी किया गया।

 ⁠

एपी

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में