वैंकूवर की घटना के संदिग्ध पर हत्याओं का मामला दर्ज, सैकड़ों लोगों ने मृतकों के लिए प्रार्थना की
वैंकूवर की घटना के संदिग्ध पर हत्याओं का मामला दर्ज, सैकड़ों लोगों ने मृतकों के लिए प्रार्थना की
वैंकूवर, 28 अप्रैल (एपी) कनाडा के वैंकूवर में फिलिपिनो समुदाय के एक उत्सव में लोगों की भीड़ पर कार चढ़ाकर 11 लोगों की जान लेने के आरोप में 30 वर्षीय एक व्यक्ति पर कई हत्याओं के आरोप लगाए गए हैं।
घटना के बाद सैकड़ों लोग शहर भर में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभाओं में शामिल हुए और कनाडा के प्रधानमंत्री ने संघीय चुनाव की पूर्व संध्या पर घटनास्थल का दौरा किया।
ब्रिटिश कोलंबिया अभियोजकों की प्रवक्ता डेमियन डार्बी ने कहा कि 30 वर्षीय काई-जी एडम लो पर रविवार को एक न्यायाधीश के सामने वीडियो से पेशी के दौरान हत्या के आठ मामलों में आरोप लगाए गए।
घटना स्थल पर उसे गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे बाद ही मामला दर्ज किया गया। लो ने अभी तक कोई दलील नहीं दी है।
जांचकर्ताओं ने घटना के पीछे आतंकी साजिश का मकसद होने की बात को खारिज किया तथा कहा कि अन्य आरोप भी संभव हैं। उन्होंने कहा कि लो मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी ग्रसित रहा है।
लो के वकील का नाम ऑनलाइन अदालती दस्तावेजों में सूचीबद्ध नहीं था और एसोसिएटेड प्रेस उसके वकील से तत्काल संपर्क नहीं कर सकी।
गत शनिवार रात 8 बजे के बाद एक बंद सड़क पर एक काली ऑडी एसयूवी कार तेज गति से ‘लापु लापु दिवस’ उत्सव में भाग लेने वाले लोगों को टक्कर मारते हुए निकल गई।
घटना में 5 से 65 साल की उम्र के 11 लोगों की मौत हो गई। इसमें करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने रविवार शाम तक हताहत हुए लोगों के नाम जारी नहीं किए थे।
पुलिस अंतरिम प्रमुख स्टीव राय ने इसे ‘वैंकूवर के इतिहास का सबसे काला दिन’ कहा।
उन्होंने कहा कि किसी साजिश का कोई संकेत नहीं मिला, लेकिन संदिग्ध का ‘पुलिस और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित पेशेवरों के साथ बातचीत का इतिहास रहा है।’
घटना के बाद जारी एक वीडियो में साउथ वैंकूवर की एक संकरी गली में मृत और घायलों को देखा जा सकता है। हादसे में शामिल ऑडी एसयूवी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया था।
पुलिस के आने से पहले ही लोगों ने संदिग्ध को पकड़ लिया था। राय ने कहा कि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में एक युवक को काले रंग की ‘हुडी’ पहने हुए दिखाया गया है, जिसकी पीठ एक बाड़ से सटी हुई है। उसके साथ एक सुरक्षा गार्ड है और आस-पास खड़े लोग उस पर चिल्ला रहे हैं।
अपने सिर पर हाथ रखे उस व्यक्ति को कहते सुना जा सकता है, ‘‘मुझे माफ करें।’’
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोमवार को मतदान से पहले चुनाव अभियान के अंतिम दिन अपने प्रचार कार्यक्रम और दो प्रमुख रैलियों को रद्द कर दिया।
कार्नी ने कहा, ‘‘कल रात परिवारों ने एक बहन, एक भाई, एक मां, पिता, बेटा या बेटी खो दी।’’
यह घटना 2018 में हुए एक हमले की याद दिलाती है, जब एक व्यक्ति ने टोरंटो में 10 पैदल यात्रियों को अपने वाहन से कुचल दिया था।
एपी
वैभव अविनाश
अविनाश

Facebook



