वेंस ने अपनी शुरुआती चुनावी रैलियों में कमला हैरिस पर तीखे हमले किए

वेंस ने अपनी शुरुआती चुनावी रैलियों में कमला हैरिस पर तीखे हमले किए

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 10:16 AM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 10:16 AM IST

रेडफोर्ड (अमेरिका), 23 जुलाई (एपी) रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जे डी वेंस ने सोमवार को अपनी शुरुआती चुनावी रैलियों में मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर तीखे हमले किए।

इससे एक दिन पहले राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ से हटने की घोषणा की और इस पद के लिए उपराष्ट्रपति हैरिस के नाम का अनुमोदन किया था।

ओहायो के सीनेटर ने वर्जीनिया के रेडफोर्ड में शाम को एक रैली को संबोधित करने से पहले मिडलटाउन में अपने पूर्व हाई स्कूल में प्रचार किया।

वेंस ने वर्जीनिया में कहा, ‘‘इतिहास जो बाइडन को मैदान छोड़ने वाले व्यक्ति के साथ ही अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब राष्ट्रपतियों में से एक के रूप में याद रखेगा। लेकिन मेरे दोस्तों, कमला हैरिस उनसे भी लाख गुना बदतर हैं और यह बात हर कोई जानता है। उन्होंने जो बाइडन की हर विफलता पर मुहर लगायी है और उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में काम करने की उनकी (बाइडन) मानसिक क्षमता के बारे में झूठ बोला है।’’

वेंस (39) ने अपनी और हैरिस की जीवनशैली की भी तुलना की। उन्होंने कहा कि वह मरीन कोर में सेवा दे रहे थे और छोटा-सा कारोबार चला रहे थे जबकि हैरिस ‘‘पिछले 20 साल से सरकारी तनख्वाह पा रही हैं।’’

ट्रंप और वेंस ने शनिवार को ‘फॉक्स न्यूज’ को संयुक्त साक्षात्कार दिया था जिसका प्रसारण वेंस की रैलियों के बाद सोमवार शाम को किया गया।

एपी

गोला मनीषा

मनीषा