ट्रंप के स्वाभाविक उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जा रहे वेंस

ट्रंप के स्वाभाविक उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जा रहे वेंस

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 07:59 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 07:59 PM IST

न्यूयॉर्क, 19 जनवरी (एपी) उपराष्ट्रपति का पदभार संभालने जा रहे जेडी वेंस को ‘अमेरिका को फिर से महान बनाने’ का नारा देने वाले नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वाभाविक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है।

वेंस पहले ऐसे ‘मिलेनियल्स’ हैं जो उपराष्ट्रपति बनेंगे। ‘मिलेनियल्स’ उन्हें माना जाता है जिनका जन्म 1981 से 1997 के बीच हुआ है।

तकनीक और आपदा राहत से लेकर आव्रजन तक, रुचि के उनके कई क्षेत्र रहे हैं, लेकिन ओहायो के पूर्व सीनेटर वेंस के करीबी लोगों का कहना है कि वह अपनी भूमिका को, नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके आगामी प्रशासन को उनके एजेंडे को पूरा करने में सर्वोत्तम सहायता प्रदान करने के रूप में देखते हैं। वेंस को उनके कुछ पूर्ववर्तियों की तरह व्हाइट हाउस में कोई खास विभाग नहीं दिया गया है।

उनसे ‘कैपिटल हिल’ (संसद) के लिए संपर्क सूत्र बनने की भी उम्मीद की जा रही है, जो सीनेट में अपने दो वर्षों के दौरान बनाए गए संबंधों का लाभ उठाएंगे।

सीनेटर बर्नी मोरेनो ने कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि जे डी वेंस वह व्यक्ति है जो किसी भी दूरियों को पाट देंगे। यह प्रशासन के लिए, ट्रंप के लिए फायदेमंद होगा।’’

मोरेनो ने कहा कि वेंस ट्रंप के मुख्य संदेशवाहक के रूप में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान निभाई गई अपनी भूमिका को जारी रखेंगे, टेलीविजन चैनलों पर उनका बचाव करेंगे और पत्रकारों के सामने प्रशासन का पक्ष रखेंगे।

मोरेनो ने कहा, ‘‘उनका सबसे महत्वपूर्ण काम नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के लिए काम करना और उनका बचाव करना है।’’ उन्होंने कहा कि जब ट्रंप को अपने या अपनी नीतियों का बचाव करने के लिए किसी की जरूरत होगी, तो जेडी वेंस को सामने करेंगे।

किताब ‘हिलबिली एलीगी’ के लेखक वेंस (40) के लिए आठ साल आश्चर्यजनक रहे हैं, जिन्होंने पूर्व उद्यमी और ट्रंप के मुखर आलोचक से उनके वफादार तक का सफर तय किया है।

वेंस न केवल ट्रंप की ‘व्हाइट हाउस’ में वापसी का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे, बल्कि उनकी राजनीतिक गतिविधियों का भी महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। संविधान के अनुसार ट्रंप 2028 में चुनाव नहीं लड़ सकते, इसलिए वेंस स्वाभाविक उत्तराधिकारी होंगे।

वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का ट्रंप का फैसला पहले तो विवादों में घिर गया था। वेंस को अपनी पूर्व की टिप्पणियों के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्होंने उन महिलाओं का मजाक उड़ाया था जिनके बच्चे नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जिनके जैविक बच्चे नहीं हैं, उन्हें सत्ता के पदों पर नहीं होना चाहिए। वेंस को आधुनिक इतिहास में उपराष्ट्रपति पद का सबसे कम लोकप्रिय उम्मीदवार भी बताया गया।

हालांकि, बाद में वेंस को चुनाव के दौरान उपराष्ट्रपति पद के लिए बहस के दौरान काफी सराहना मिली और उन्होंने खुद को ट्रंप के शीर्ष प्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर लिया, जो नियमित रूप से पत्रकारों के सवालों का जवाब देते थे।

ट्रंप के पिछले राष्ट्रपति कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रहे माइक पेंस के साथ उनके (ट्रंप) संबंध बाद में बिगड़ गए। छह जनवरी, 2021 को संसद परिसर में हिंसक भीड़ के हमले के बाद पेंस ने ट्रंप का साथ छोड़ दिया।

ट्रंप ने पेंस को माफ नहीं किया, उन्हें अपनी हार के लिए दोषी ठहराया, और अपने समर्थकों की भीड़ को पेंस के खिलाफ कर दिया। चुनाव प्रचार के दौरान धन जुटाने या महत्वपूर्ण भीड़ इकट्ठा करने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा। पेंस ने मतदान के महीनों पहले 2024 के चुनाव की दौड़ से पीछे हटने का फैसला किया।

पेंस के विपरीत, वेंस व्यापार से लेकर विदेशों में अमेरिकी सेना के इस्तेमाल तक के प्रमुख मुद्दों पर वैचारिक रूप से ट्रंप के साथ जुड़े हुए हैं। वह ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के करीबी हैं और उन्होंने आगामी ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ सूजी विल्स, वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मिलर और अन्य के साथ मजबूत संबंध विकसित किए हैं।

वेंस नयी पीढ़ी के प्रौद्योगिकी क्षेत्र से उभरे अरबपतियों से भी करीबी तौर पर जुड़े हैं, जिनमें एलन मस्क और पीटर थील भी शामिल हैं।

हालांकि, 2028 अभी कई साल दूर है, पर अभी वेंस को कई लोग ‘अमेरिका को फिर से महान बनाओ’ अभियान के स्वाभाविक ध्वजवाहक के रूप में देख रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा रखने वाले रिपब्लिकन पार्टी के अन्य नेता भी उनके आसपास खड़े हैं।

एपी आशीष धीरज

धीरज