यूक्रेन को रूसी सेना के खिलाफ अमेरिकी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल करने की अनुमति देगा अमेरिका

यूक्रेन को रूसी सेना के खिलाफ अमेरिकी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल करने की अनुमति देगा अमेरिका

  •  
  • Publish Date - November 20, 2024 / 08:50 PM IST,
    Updated On - November 20, 2024 / 08:50 PM IST

कीव, 20 नवंबर (एपी) अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बुधवार को कहा कि बाइडन प्रशासन यूक्रेन को युद्ध में रूस की आक्रामकता से निपटने में मदद के लिए अमेरिका द्वारा आपूर्ति की गई बारूदी सुरंगों का उपयोग करने की अनुमति देगा।

ऑस्टिन का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब दिन में कीव स्थित अमेरिकी दूतावास और कुछ पश्चिमी देशों के दूतावासों ने रूसी हवाई हमले की आशंका में इन्हें बंद रखा।

लाओस की यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ऑस्टिन ने कहा कि यूक्रेन के लिए बारूदी सुरंगों पर वाशिंगटन की नीति में बदलाव रूस की बदलती रणनीति का परिणाम है।

ऑस्टिन ने कहा कि रूसी सैनिक जमीनी युद्ध के मैदान में बढ़त बना रहे हैं, इसलिए ‘‘यूक्रेन को ऐसी चीजों की आवश्यकता है जो रूसियों के ऐसे प्रयास से निपटने में मदद कर सकें।’’

रूस की सेना धीरे-धीरे पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की सेना को पीछे धकेल रही है।

एपी शफीक अविनाश

अविनाश