अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमे से छूट के मामले को निचली अदालत में वापस भेजा

अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमे से छूट के मामले को निचली अदालत में वापस भेजा

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 09:19 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 09:19 PM IST

वाशिंगटन, एक जुलाई (एपी) अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमे से छूट से जुड़े मामले को सुनवाई के लिए वापस निचली अदालत में भेज दिया है।

इस कदम से ट्रंप के खिलाफ वाशिंगटन आपराधिक मामले में सुनवाई लंबी खिंच सकती है और इससे यह संभावना समाप्त हो गई कि पूर्व राष्ट्रपति पर नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले मुकदमा चलाया जा सकता है। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार को पलटने की साजिश रची थी।

न्यायाधीशों ने 6-3 के ऐतिहासिक फैसले में पहली बार कहा कि पूर्व राष्ट्रपतियों को उनके आधिकारिक कृत्यों के लिए मुकदमे से पूर्ण छूट है, लेकिन अनाधिकारिक कृत्यों के लिए कोई छूट नहीं है। हालांकि, न्यायाधीशों ने निचली अदालत को आदेश दिया कि वे यह तय करे कि ट्रंप के मामले में निर्णय को कैसे लागू किया जाए।

वहीं, रिपब्लिकन पार्टी के नेता एवं पूर्व राष्ट्रपति ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और दावा किया है कि यह अभियोजन और तीन अन्य मामले उन्हें व्हाइट हाउस में वापस आने से रोकने के लिए राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं।

मई में, ट्रंप न्यूयॉर्क की अदालत में एक अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति बने। उन्हें 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक पोर्न अभिनेत्री को पैसे दिये जाने के प्रकरण को छिपाने के लिये कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का दोषी पाया गया था। पोर्न अभिनेत्री का दावा है कि ट्रंप ने उसके साथ यौन संबंध बनाए थे और इसका खुलासा नहीं करने के लिये धन का भुगतान किया था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ने इन आरोपों से इंकार किया है। ट्रंप अब भी तीन अन्य मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

एपी

शफीक दिलीप

दिलीप