सुरक्षा बढ़ाने के लिए पश्चिम एशिया में कुछ हजार और सैनिक भेज रहा है अमेरिका

सुरक्षा बढ़ाने के लिए पश्चिम एशिया में कुछ हजार और सैनिक भेज रहा है अमेरिका

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 10:08 PM IST

वाशिंगटन, 30 सितंबर (एपी) अमेरिका पश्चिम एशिया में सुरक्षा बढ़ाने और आवश्यकता पड़ने पर इजराइल की रक्षा के वास्ते तैयार रहने के लिए “कुछ हजार” अतिरिक्त सैनिक भेज रहा है। यह बात सोमवार को पेंटागन ने दी।

पेंटागन प्रवक्ता सबरीना सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सैनिकों की मौजूदगी में बढ़ोतरी कई लड़ाकू जेट स्क्वाड्रन के जरिये होगी।

यह घटनाक्रम लेबनान में हाल में हुए हमलों और हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने के बाद हुआ है। इससे पश्चिम एशिया में युद्ध के बड़े स्तर पर फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई है। इस बार इस क्षेत्र में युद्ध इजराइल और हिजबुल्ला के बीच हो रहा है।

इसमें एफ-15ई स्ट्राइक ईगल, एफ-16, ए-10 और एफ-22 लड़ाकू विमानों के स्क्वाड्रन और उनके लिए आवश्यक कर्मी शामिल हैं। जेट विमानों को पहले से मौजूद स्क्वाड्रन की जगह लेनी थी। इसके बजाय मौजूदा और नए दोनों स्क्वाड्रन मौजूद रहेंगे ताकि हवाई शक्ति को दोगुना किया जा सके।

सिंह ने कहा कि जेट विमान वहां से निकासी में सहायता करने के लिए नहीं हैं, ‘‘वे अमेरिकी सेना की सुरक्षा के लिए हैं।’’

एपी अमित माधव

माधव