अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने CDS बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया

US Secretary of State and Defence Minister condoles the passing away of General Rawat अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताया

  •  
  • Publish Date - December 9, 2021 / 01:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

वाशिंगटन, आठ दिसंबर (भाषा) अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बुधवार को भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया।

पढ़ें- मौसम खराब.. विजिबिलिटी कम बनी हादसे की वजह.. घने जंगल में क्रैश लैंडिंग भी रही फेल

ब्लिंकन ने कहा, “आज के हादसे में भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी और सहकर्मियों की मृत्यु हो जाने पर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।” उन्होंने कहा, “हम जनरल रावत को उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमता के लिए हमेशा याद रखेंगे जिन्होंने अपने देश की सेवा की और अमेरिका भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए काम किया।”

पढ़ें- ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज जारी.. हेलीकॉप्टर हादसे के हैं इकलौते सर्वाइवर

रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा, “जनरल रावत ने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी पर एक अमिट छाप छोड़ी है और वह भारतीय सशस्त्र सेनाओं के एकीकृत युद्धक क्षमता वाले संगठन के रूप में उभरने में केंद्रीय भूमिका में थे।” ऑस्टिन ने कहा कि उन्होंने इस साल जनरल रावत से मुलाकात की थी।

पढ़ें- नहीं रहे CDS बिपिन रावत..पत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों का निधन, सीएम बघेल बोले- बेहद मुश्किल और दुखद समय