Kimberly Cheatle Resigns: ट्रम्प पर जानलेवा हमला: US सीक्रेट सर्विस चीफ ने दिया पद से इस्तीफा, मानी अपनी गलती, बोली ‘बड़ी चूक हुई’..

Us Secret Service Chief Kimberly Cheatle Resigns : रैली में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हत्या के प्रयास के बाद खुफिया सेवा की निदेशक चीटल ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 09:10 PM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 09:57 PM IST

Us Secret Service Chief Kimberly Cheatle Resigns: वाशिंगटन: अमेरिकी खुफिया सेवा की निदेशक किंबरले चीटल ने एक रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास की घटना को लेकर मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया। चीटल ने विभाग के सहयोगियों को किए गए ई-मेल में यह जानकारी दी। चीटल ने मंगलवार को अपने ई-मेल में कहा, ‘‘मैं सुरक्षा चूक की पूरी जिम्मेदारी लेती हूं। हाल की घटनाओं के मद्देनजर, भारी मन से मैंने निदेशक पद से इस्तीफा देने का कठिन निर्णय लिया है।’’

Janhvi Kapoor First Bra: जान्हवी करती थी ‘ब्रा’ पहनने की जिद, नहीं मान रही थी मां श्रीदेवी.. जानें फिर किसने दिलाया पहला अंडरगार्मेंट्स, खुद किया खुलासा

donald trump latest news

ट्रंप पर हमले की घटना के बाद से ही खुफिया सेवा पर गंभीर चूक करने के आरोप लग रहे थे। इसे लेकर अगस्त, 2022 से ही निदेशक पद संभाल रहीं चीटल पर इस्तीफा देने का चौतरफा दबाव था।एक दिन पहले ही चीटल ने सांसदों के समक्ष स्वीकार किया था कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या का प्रयास, 1981 में तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को गोली मारे जाने की घटना के बाद से ‘‘सबसे गंभीर’’ सुरक्षा चूक है।

Us Secret Service Chief Kimberly Cheatle Resigns: चीटल ने ट्रंप की हत्या के प्रयास को लेकर सदन की निगरानी व जवाबदेही समिति के समक्ष अपनी पेशी के दौरान यह बात स्वीकार की, जिसमें शामिल दो भारतीय अमेरिकी सांसदों राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना समेत विभिन्न संसद सदस्यों ने उनसे सवाल पूछे। चीटल ने कहा कि 13 जुलाई को हुए हत्या के प्रयास के मामले में उनकी एजेंसी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के अपने मिशन में नाकाम रही।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp