यूक्रेन को लेकर अमेरिका-रूस वार्ता जारी रहने की संभावना, पर अभी तक कोई ठोस योजना नहीं: क्रेमलिन |

यूक्रेन को लेकर अमेरिका-रूस वार्ता जारी रहने की संभावना, पर अभी तक कोई ठोस योजना नहीं: क्रेमलिन

यूक्रेन को लेकर अमेरिका-रूस वार्ता जारी रहने की संभावना, पर अभी तक कोई ठोस योजना नहीं: क्रेमलिन

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 06:55 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 6:55 pm IST

मॉस्को, 25 मार्च (एपी) यूक्रेन में प्रस्तावित युद्ध विराम को लेकर सोमवार को एक दौर की वार्ता के बाद अमेरिका और रूस के अधिकारियों के आगे भी संपर्क में रहने की संभावना है, लेकिन अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। क्रेमलिन के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका और रूस के वार्ताकारों ने यूक्रेन में तीन साल से जारी युद्ध में आंशिक विराम से जुड़े ब्योरे को अंतिम रूप देने के लिए सऊदी अरब की राजधानी में सोमवार को पूरे दिन वार्ता की। एक दिन पहले अमेरिकी अधिकारियों ने कीव की एक टीम के साथ रियाद में अलग से बातचीत की थी।

तीस-दिवसीय सीमित युद्ध विराम तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा है, जिस पर मॉस्को और कीव पिछले सप्ताह सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए थे। दोनों पक्ष ड्रोन और मिसाइलों से एक-दूसरे पर हमला करना जारी रखे हुए हैं और इस बात पर असहमति है कि हमलों पर रोक के तहत किस तरह के लक्ष्य शामिल किए जाएंगे।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि रियाद में वार्ता के परिणाम का वर्तमान में मॉस्को और वाशिंगटन द्वारा ‘विश्लेषण’ किया जा रहा है, लेकिन चर्चा की गई किसी भी जानकारी को सार्वजनिक करने की क्रेमलिन की कोई योजना नहीं है।

संभावित आंशिक युद्ध विराम के बारे में मॉस्को और कीव की अपनी अलग-अलग व्याख्याएं हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा दोनों देशों के नेताओं से युद्ध विराम पर बात करने के बाद भी यह स्थिति है।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि आंशिक युद्ध विराम में ‘ऊर्जा और बुनियादी ढांचे’ पर हमलों को समाप्त करना शामिल होगा, लेकिन क्रेमलिन ने घोषणा की है कि समझौता अधिक संकीर्ण रूप से ‘ऊर्जा संबंधी बुनियादी ढांचे’ को संदर्भित करता है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह रेलवे और बंदरगाह जैसे स्थलों को भी सुरक्षित देखना चाहेंगे।

सुमी क्षेत्रीय प्रशासन के अनुसार, सोमवार को यूक्रेनी शहर सुमी के मध्य में रूसी मिसाइल हमले में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 101 हो गई, जिसमें 23 बच्चे शामिल हैं।

रूस के कुर्स्क क्षेत्र की सीमा के पार स्थित सुमी (जो अगस्त से आंशिक रूप से यूक्रेन के कब्जे में था) पर हमले में आवासीय भवनों और एक स्कूल को निशाना बनाया गया, जिसे खाली कराना पड़ा।

यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूसी सेना ने रात भर यूक्रेन में एक बैलिस्टिक मिसाइल और लंबी दूरी के 139 ड्रोन से हमले किये।

प्रशासन के प्रमुख वोलोदिमिर कोहुत ने मंगलवार को टेलीग्राम पर लिखा कि पोल्टावा क्षेत्र में एक गोदाम पर ड्रोन का मलबा गिरने से दो लोग घायल हो गए। क्षेत्र के प्रमुख के अनुसार, जापोरिज्जिया शहर के बाहर दो लोग घायल हो गए।

शहर प्रशासन के प्रमुख रोमन मरोचको ने मंगलवार को टेलीग्राम पर लिखा कि खेरसॉन में रूसी ड्रोन हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया।

एपी संतोष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)