वाशिंगटन, दो दिसंबर (एपी) अमेरिकी संसद भवन परिसर (कैपिटल हिल) में 2021 में हुए दंगे से संबंधित मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा आगे बढ़ सकता है। संघीय अपीलीय अदालत ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया।
अदालत ने मामलों के रद्द करने के अनुरोध से संबंधित ट्रंप की याचिका खारिज कर दी। इन मामलों में ट्रंप पर छह जनवरी 2021 को हिंसक भीड़ को उकसाने का आरोप है।
ट्रंप ने अपनी याचिका में कहा था कि हिंसा के वक्त वह राष्ट्रपति पद पर थे और राष्ट्रपति होने के नाते उन्हें विपक्षी पार्टी और पुलिस अधिकारियों द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें से छूट मिलनी चाहिए। हालांकि, तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि ट्रंप 2024 का चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन कानूनी कार्यवाही भी साथ-साथ जारी रहेगी।
एपी जोहेब सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)