(मानस प्रतिम भुइयां)
अटलांटा, 30 अक्टूबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की घड़ी नजदीक आने के साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस अधिकतर महत्वपूर्ण चुनावी राज्यों में भारतीय-अमेरिकी समुदाय से बढ़ते समर्थन की उम्मीद कर रही हैं।
उपराष्ट्रपति हैरिस की राष्ट्रपति बनने की दौड़ भारतीय अमेरिकियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि यह समुदाय को अमेरिकी राजनीतिक विमर्श में एक उल्लेखनीय शक्ति के रूप में पेश कर सकता है।
जॉर्जिया के भारतीय-अमेरिकी एसोसिएशन के महासचिव डॉ. वासुदेव पटेल ने कहा, ‘‘यह गर्व की बात है कि भारतीय मूल की एक नेता अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहीं हैं।’’
जॉर्जिया सात प्रमुख चुनावी राज्यों में से एक है और पटेल का कहना है कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय चुनाव को हैरिस के पक्ष में मोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
दिल्ली में पले-बढ़े और अब मैरीलैंड के मोंटगोमरी काउंटी के निवासी सौरभ गुप्ता ने कहा, ‘‘मैंने पिछली बार ट्रंप को वोट दिया था। लेकिन इस बार मैं कमला हैरिस का समर्थन करने जा रहा हूं।’’
अगर हैरिस यह चुनाव जीत जाती हैं तो अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय मूल का उम्मीदवार दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के शीर्ष पद पर आसीन होगा।
अगस्त में हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद, विभिन्न भारतीय-अमेरिकी और दक्षिण एशियाई अमेरिकी समूह उनके चुनाव प्रचार आदि के लिए धन जुटाने सहित उनके समर्थन में प्रयास कर रहे हैं।
अमेरिका में लगभग 52 लाख भारतीय अमेरिकी निवास करते हैं और उनमें से करीब 23 लाख मतदाता हैं।
राष्ट्रपति जो बाइडन के फिर से चुनाव लड़ने से पीछे हटने से पहले शोध संगठन एएपीआई द्वारा किए गए 2024 के सर्वेक्षण के अनुसार, अमेरिका में लगभग 55 प्रतिशत भारतीय अमेरिकी मतदाता डेमोक्रेट के समर्थन में हैं, जबकि 26 प्रतिशत मतदाता रिपब्लिक के पक्ष में हैं।
‘कार्नेगी एंडोमेंट’ द्वारा इस महीने किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि भारतीय अमेरिकी समुदाय के पंजीकृत मतदाता में से 61 प्रतिशत हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं, जबकि 32 प्रतिशत मतदाता ट्रंप को वोट देने का इरादा रखते हैं।
इसमें कहा गया है कि भारतीय अमेरिकी समुदाय की 67 प्रतिशत महिलाएं हैरिस को वोट देने की इच्छा रखती हैं, जबकि 53 प्रतिशत पुरुष उन्हें वोट देने की इच्छा जता रहे हैं।
इसमें कहा गया है कि भारतीय अमेरिकी समुदाय की 22 प्रतिशत महिलाएं ट्रंप को वोट देने की योजना बना रही हैं, जबकि 39 प्रतिशत पुरुष उनके पक्ष में मतदान करने की योजना बना रहे हैं।
भाषा यासिर शफीक
शफीक