Joe Biden Covid Positive: लॉस वेगास। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और उनमें इसके कुछ लक्षण भी दिखे हैं। इसकी जानकारी आधिकारिक राष्ट्रपति आवास यानी व्हाइट हाउस (White House) ने ही दी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने बुधवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद आज कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। राष्ट्रपति बिडेन, जिन्हें टीका लगाया गया है और बूस्ट किया गया है, उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं और व्हाइट हाउस के अनुसार, वे अपने राष्ट्रपति पद के कर्तव्यों को पूरा करते हुए खुद को अलग-थलग करने के लिए डेलावेयर लौट आएंगे।
व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित अपडेट दिए जाते रहेंगे, क्योंकि वे आइसोलेशन में रहते हुए भी ऑफिस के सभी काम करना जारी रखेंगे। वहीं लाटिनो सिविल राइट्स संगठन ने बाइडेन को एक कार्यक्रम को लेकर कहा है कि जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके चलते वे एक पहले तय कार्यक्रम अटेंड नहीं कर पाएंगे।
Joe Biden Covid Positive: व्हाइट हाउस से बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति आइसोलेट होते हुए ही ऑफिस के सारे काम करेंगे। वहीं कोविड पॉजिटिव होने पर बाइडेन के चुनाव कैंपेन पर असर पड़ सकता है। डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन का रिपब्लिकन पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला होना है।
▶अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है. बाइडेन में कोविड के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं.
▶ एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “बाइडेन डेलवेयर लौट रहे हैं, जहां वह खुद को सेल्फ-आइसोलेट करेंगे और अपना काम करना जारी… pic.twitter.com/0PJWvI0BOr
— IBC24 News (@IBC24News) July 18, 2024