कोरोना वायरस से बचने अमेरिकी राष्ट्रपति खा रहे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा ! ट्रंप ने FDA की चेतावनी को किया दरकिनार | US President eating hydroxychloroquine medicine to avoid corona virus! Trump bypassed FDA warning

कोरोना वायरस से बचने अमेरिकी राष्ट्रपति खा रहे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा ! ट्रंप ने FDA की चेतावनी को किया दरकिनार

कोरोना वायरस से बचने अमेरिकी राष्ट्रपति खा रहे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा ! ट्रंप ने FDA की चेतावनी को किया दरकिनार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : May 19, 2020/6:13 am IST

वाशिंगटन। अमेरिका में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के चलते प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा ले रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) ले रहे हैं, ये वो दवा है, जो अक्सर कोरोना वायरस (Coronavirus) के संभावित इलाज में कारगर है। बता दें कि अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की चेतावनी के बावजूद भी ट्रंप इस दवा का सेवन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने चीन को घेरने तैयार किया ’18-प्वॉइंट’ प्लान, ट्रंप की धमक…

विदेशी मीडिया के हवाले से आ रहीं रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्हाइट हाउस के डॉक्टर से इस दवा के बारे में सलाह ली है। उन्होंने ये भी कहा कि इस दवा का सेवन उनके लिए उचित नहीं है, क्योंकि वह कोविड-19 पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं। ट्रंप ने कहा, ‘मैंने उनसे पूछा कि आपको क्या लगता है, उन्होंने कहा कि अगर आप लेना चाहते हैं तो ठीक है.’ मैंने कहा, ‘हां, मैं इसे लेना पसंद करूंगा.’ ट्रंप ने आगे बताया कि वह लगभग एक हफ्ते से जिंक के साथ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा खा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की 10 वर्षीय छात्रा को किया .

बता दें कि अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को सामान्य लोगों को नहीं खाने की सलाह दी है। एफडीए ने अस्पताल के बाहर इसके इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी भी जारी की थी। भारत से आयात की जारी रही इस दवा को . एफडीए ने केवल अस्पतालों में इस्तेमाल की मंजूरी दी है।