अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 11:03 AM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 11:03 AM IST

वाशिंगटन, 21 जनवरी (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें सरकारी एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे अमेरिकियों की अभिव्यक्ति की आजादी में बाधा न डालें।

शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने से पहले ट्रंप ने स्टेडियम ‘कैपिटल वन एरिना’ में कहा, ‘‘हम अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास करते हैं…।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिकियों पर संघीय सरकार की पाबंदी को तुरंत खत्म करने के लिए यह शासकीय आदेश जारी किया गया है।

इस आदेश में अटॉर्नी जनरल से पिछले चार वर्षों में संघीय सरकार की उन गतिविधियों की जांच करने के लिए भी कहा गया है जो इस आदेश के उद्देश्यों और नीतियों के मेल नहीं खाती। और इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कराकर राष्ट्रपति के समक्ष पेश करने के लिए कहा गया है जिसमें निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई करने की सिफारिशें भी हों।

भाषा खारी शोभना

शोभना