PM Modi Meets Elon Musk | Photo Credit: ANI
PM Modi Meets Elon Musk: वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी से मुलाकात के 2 घंटे पहले भारत समेत सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने टैरिफ लगाने से जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत भी किए हैं। रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जो देश अमेरिकी सामान पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस देश के सामान पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। इतना ही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाने का आरोप भी लगाया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भारत टैरिफ लगाने में सबसे ऊपर है। एलन मस्क और मस्क और मोदी की मुलाकात पर भी ट्रंप ने कहा कि, पीएम मोदी और इलॉन मस्क के बीच हुई बैठक को लेकर ट्रम्प ने कहा, उन्हें लगता है कि मस्क भारत में बिजनेस करना चाहते हैं। लेकिन टैरिफ की वजह से भारत में व्यापार करना बहुत मुश्किल है। उनके यहां टैरिफ बहुत ज्यादा है। मुझे लगता है कि उन्होंने इसलिए उनसे मुलाकात की है क्योंकि वे एक कंपनी चला रहे हैं।
बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। PM मोदी को महान बताया और उन्हें ‘अवर जर्नी टुगेदर’ पुस्तक भेंट की। पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया है। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा कि, हमारे मिलने का मतलब एक और एक 11 होता है। आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर पीएम मोदी से बात की। ट्रंप ने कहा कि, भारत और अमेरिका आतंकवाद से मिलकर लड़ेगा। एशिया प्रशांत के लिए भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है। भारत से रक्षा कारोबार में बढ़ोतरी होगी। मोदी महान नेता है, बड़े काम कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि, जितना दूसरे देश हमपर लगाएंगे उतना ही हम भी टैरिफ लगांएगे। मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर हैं। भारत को F-35 फाइटर जेट देने के लिए अमेरिका तैयार है। इतना ही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर के प्रत्यपर्ण को मंजूरी भी दे दी है।
PM मोदी ने कहा कि, अपराधी को भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले की तारीफ करता है। मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत भेजा जाएगा। भारत-अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से साथ खड़े हैं। टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर जोर दिया जाएगा। 2030 तक भारत-अमेरिका दोगुना व्यापार करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि, हम मिलकर बेहतर विश्व बनाएंगे। ट्रंप ने दोनों देशों के संबंधों को संजोया है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, भारत का अपना पक्ष शांति है। ट्रंप से सीखता हूं देश सर्वोपरि है। भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम की याद दिलाई है। ट्रंप के साथ एक बार फिर काम करने का मौके मिला है। PM मोदी ने कहा कि, किसी भी देश में अवैध तरीके से घुसना गलत है। अवैध घुसपैठियों से लड़ाई हम सबकी जिम्मेदारी है।
वैध अप्रवास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जो लोग दूसरे देशों में अवैध रूप से रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है, हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित हैं और वास्तव में भारत के नागरिक हैं – अगर वे अवैध रूप से अमेरिका में रहते हैं, तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है। लेकिन यह हमारे लिए यहीं तक सीमित नहीं है। ये साधारण परिवारों के लोग हैं। उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं और उनमें से ज़्यादातर ऐसे होते हैं जिन्हें गुमराह करके यहां लाया जाता है। इसलिए, हमें मानव तस्करी की इस पूरी व्यवस्था पर हमला करना चाहिए। साथ मिलकर, अमेरिका और भारत को इस तरह के पारिस्थितिकी तंत्र को जड़ से खत्म करने का प्रयास करना चाहिए ताकि मानव तस्करी खत्म हो जाए। हमारी बड़ी लड़ाई उस पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ है और हमें विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने में भारत का पूरा सहयोग करेंगे।”
ब्रिक्स को धमकी देते हुए ट्रंप ने कहा कि, 100% टैरिफ लगाते ही BRICS खत्म हो जाएगा। ट्रंप ने BRICS देशों को 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि, जिस दिन इन देशों ने ऐसा किया, वे उसी दिन टैरिफ न लगाने की भीख मांगेंगे। जिस वक्त मैं ऐसा करूंगा, BRICS खत्म हो जाएगा।
#WATCH | On the meeting between PM Narendra Modi and Elon Musk, US President Donald Trump says, “…They met. I assume he wants to do business in India. But India is a very hard place to do business in because of the tariffs. They have the highest tariffs…It’s a hard place to… pic.twitter.com/NZ0zKbmeCV
— ANI (@ANI) February 13, 2025