नई दिल्ली। भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं। भारत में नेताओं का चेहरा ऐतिहासिक चरित्रों पर लगाकर वीडियो जारी करने का जैसे चलन बन गया है। इसी तारतम्य में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘बाहुबली-2 द कनक्लूजन’ फिल्म का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें फिल्म के प्रमुख पात्र के चेहरे पर खुद ट्रंप का चेहरा मोर्फ कर लगा हुआ है।
एक अपिरचित ट्वीटर एकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा- ‘भारत में मेरे महान दोस्तों के साथ मिलने के लिए उत्सुक हूं!’
Look so forward to being with my great friends in INDIA! https://t.co/1jdk3AW6fG
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 22, 2020
ये भी पढ़ें- की बोर्ड में कट, कॉपी, पेस्ट के जनक कंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी टेस्लर ..
बैकग्राउंड में चल रहे गाने- ‘जियो रे बाहुबली’ में फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को भी दिखाया गया है, जिसका चेहरा फिल्म के अंदर शिवगामी की भूमिका में रही राम्या कृष्णन के चेहरे पर सुपर इम्पोज्ड कर लगाया गया है। वह फिल्म में एक्टर प्रभाष की मां का किरदार निभा रही है।
To celebrate Trump’s visit to India I wanted to make a video to show how in my warped mind it will go……
USA and India united! pic.twitter.com/uuPWNRZjk4
— Sol
हैती गिरोह के हमले में दो पत्रकारों की मौत, कई…
3 hours ago