अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे के लिए बेहद उत्साहित, खुद पर बना ‘बाहुबली-2 द कनक्लूजन’ का वीडियो किया शेयर, देखें वीडियो | US President Donald Trump extremely excited to visit India Video of 'Bahubali-2 The Conclusion' made on himself Watch video

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे के लिए बेहद उत्साहित, खुद पर बना ‘बाहुबली-2 द कनक्लूजन’ का वीडियो किया शेयर, देखें वीडियो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे के लिए बेहद उत्साहित, खुद पर बना ‘बाहुबली-2 द कनक्लूजन’ का वीडियो किया शेयर, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: February 23, 2020 4:55 am IST

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं। भारत में नेताओं का चेहरा ऐतिहासिक चरित्रों पर लगाकर वीडियो जारी करने का जैसे चलन बन गया है। इसी तारतम्य में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘बाहुबली-2 द कनक्लूजन’ फिल्म का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें फिल्म के प्रमुख पात्र के चेहरे पर खुद ट्रंप का चेहरा मोर्फ कर लगा हुआ है।

एक अपिरचित ट्वीटर एकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा- ‘भारत में मेरे महान दोस्तों के साथ मिलने के लिए उत्सुक हूं!’

ये भी पढ़ें- की बोर्ड में कट, कॉपी, पेस्ट के जनक कंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी टेस्लर ..

बैकग्राउंड में चल रहे गाने- ‘जियो रे बाहुबली’ में फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को भी दिखाया गया है, जिसका चेहरा फिल्म के अंदर शिवगामी की भूमिका में रही राम्या कृष्णन के चेहरे पर सुपर इम्पोज्ड कर लगाया गया है। वह फिल्म में एक्टर प्रभाष की मां का किरदार निभा रही है।

 
Flowers