वाशिंगटन, 20 जनवरी (एपी) डोनाल्ड ट्रंप पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। इस शीर्ष पद यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा, जिसमें वह अमेरिकी संस्थाओं को नया रूप देने वाले हैं।
भीषण सर्दी के कारण ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह अब बंद जगह पर आयोजित किया गया है, जो पूर्वी मानक समयानुसार दोपहर के समय आरंभ होगा।
लेकिन जश्न ट्रंप के प्रार्थना के लिए सेंट जोंस एपिस्कोपल चर्च पहुंचने के साथ ही शुरू हो गया।
शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी ताजा जानकारी इस प्रकार है:
ट्रंप परिवार व्हाइट हाउस पहुंचा, जहां बाइडन के परिवार ने लाल कालीन पर उनका स्वागत किया। एक दूसरे का अभिवादन करने और फोटो खिंचवाने के बाद उन्होंने चाय और कॉफी का लुत्फ लेते हुए निजी तौर पर बातचीत की।
ट्रंप के कार से उतरने के बाद बाइडन ने उनसे कहा, “एक बार फिर आपका स्वागत है।”
बाइडन ट्रंप का हाथ पकड़कर उन्हें अंदर ले गए।
बाइडन ने ट्रंप का व्हाइट हाउस में स्वागत करके सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की परंपराओं को बहाल किया। इससे पहले 2021 में बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में उस समय निवर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप शामिल नहीं हुए थे।
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद नेशनल स्टेच्युअरी हॉल में दोपहर भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, उनके परिवार, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, कैबिनेट सदस्य और संसद सदस्यों समेत 200 अतिथि शामिल होंगे।
एपी जोहेब नरेश
नरेश