शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमेरिकी संसद भवन पहुंचे ट्रंप

शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमेरिकी संसद भवन पहुंचे ट्रंप

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 10:25 PM IST

वाशिंगटन, 20 जनवरी (एपी) डोनाल्ड ट्रंप पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। इस शीर्ष पद पर यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा, जिसमें वह अमेरिकी संस्थाओं को नया रूप देने वाले हैं।

कड़ाके की ठंड के कारण ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह अब बंद जगह पर आयोजित किया जाएगा, जो स्थानीय समयानुसार दोपहर में आरंभ होगा।

ताजा घटनाक्रम इस प्रकार हैं:–

ट्रंप और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ मिनेसोटा की सीनेटर एमी क्लोबुचर भी एक ही वाहन में सवार थीं। क्लोबुचर, शपथ ग्रहण समारोहों पर द्विदलीय संयुक्त कांग्रेस (संसदीय) समिति की अध्यक्ष हैं।

बाइडन और ट्रंप एक निजी बैठक में लगभग 35 मिनट बिताने के बाद व्हाइट हाउस से निकले। वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए यूएस कैपिटल (संसद भवन) जाने के वास्ते एक कार में सवार हुए।

प्रथम महिला जिल बाइडन और अगली प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस से निकल चुकी हैं। उनके बाद, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जो कैपिटल में शपथ ग्रहण समारोह के लिए कार में सवार होकर निकले।

इटली, अर्जेंटीना के नेता ‘रोटुंडा’ (संसद भवन के केंद्रीय कक्ष) में हैं।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी रोटुंडा में हैं। ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विदेशी नेताओं को आमंत्रित कर परंपरा को तोड़ दिया है।

पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस और क्लिंटन दंपती को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।

ट्रंप ने बाइडन के साथ यूएस कैपिटल में प्रवेश किया।

‘वादे किए, वादे पूरे किए’ के नारे लगाये गए।

यह ट्रंप की सत्ता हस्तांतरण टीम की ओर से भेजे गए ईमेल की विषय पंक्ति है, जिसमें शासकीय आदेशों का प्रचार किया गया है, जिन पर दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के तुरंत बाद उनके हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

कांग्रेस (संसद) सदस्य भी कैपिटल पहुंचे।

प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन, जो रिपब्लिकन हैं, ने कहा कि ‘‘बाहर मौसम अच्छा है, धूप खिली हुई है और हमारे दिल में भी रोशनी है।’’

जॉनसन ने कहा कि उन्हें ट्रंप से ‘‘बहुत सारे’’ शासकीय आदेशों की उम्मीद है।

नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और उप राष्ट्रपति चुने गए जेडी वेंस अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कैपिटल पहुंच गए हैं।

एपी सुभाष दिलीप

दिलीप