(ललित के झा)
वाशिंगटन, एक अगस्त (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने केरल में हुए विनाश्कारी भूस्खलन पर बृहस्पतिवार को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और जटिल बचाव अभियान को अंजाम देने सबसे पहले पहुंचे सेवा सदस्यों और कर्मियों की बहादुरी की सराहना की।
केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 190 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। बचावकर्मियों द्वारा मलबा हटाए जाने के बाद यह संख्या बढ़ने की आशंका है।
बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘जिल (अमेरिका की प्रथम महिला) और मैं भारत के केरल राज्य में हुए विनाशकारी भूस्खलन से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं इस दुखद घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम जटिल बचाव अभियान में सहायता करने वाले भारतीय सेवा सदस्यों और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं की बहादुरी की सराहना करते हैं। हम इस कठिन समय में भारत के लोगों के के साथ हैं।’’
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)