अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रूस पर दुष्प्रचार अभियान चलाने का आरोप मढ़ने की तैयारी में जुटा

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रूस पर दुष्प्रचार अभियान चलाने का आरोप मढ़ने की तैयारी में जुटा

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 10:23 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 10:23 PM IST

वाशिंगटन, चार सितंबर (एपी) अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रूस पर दुष्प्रचार अभियान चलाने का आरोप मढ़ने की तैयारी में जुटा है।

यह जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा बुधवार को होने वाली आगामी घोषणा से वाकिफ सूत्रों ने दी।

अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है। राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला होगा।

खुफिया एजेंसियां पहले भी रूस पर चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए गलत सूचना को प्रसारित करने का आरोप लगा चुकी हैं। हालांकि, अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड की ओर से अपेक्षित घोषणा से अमेरिका की गहरी चिंता के संकेत मिल सकते हैं।

न्याय विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। समाचार चैनल ‘सीएनएन’ ने सबसे पहले अपेक्षित घोषणा की सूचना दी।

एपी संतोष

संतोष