प्रशिक्षण के दौरान अमेरिकी नौसेना का लड़ाकू विमान वाशिंगटन में दुर्घटनाग्रस्त

प्रशिक्षण के दौरान अमेरिकी नौसेना का लड़ाकू विमान वाशिंगटन में दुर्घटनाग्रस्त

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 09:42 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 09:42 PM IST

वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (एपी) अमेरिकी नौसेना का एक लड़ाकू विमान वाशिंगटन में समान्य प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। व्हिडबे आइलैंड स्थित नौसैनिक वायु अड्डे (एनएएस) ने बताया कि विमान में सवार दो पायलट की तलाश की जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, ‘इलेक्ट्रॉनिक अटैक स्क्वाड्रन’ का ईए-18जी ग्राउलर लड़ाकू विमान मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.23 बजे माउंट रेनियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि विमान में सवार पायलट की तलाश और दुर्घटनास्थल का जायजा लेने के लिए व्हिडबे आइलैंड स्थित एनएएस से तलाश दल रवाना किए गए हैं, जिनमें अमेरिकी नौसेना का एमएच-60एस हेलीकॉप्टर भी शामिल है।

अधिकारियों के अनुसार, विमान के दोनों पायलट का बुधवार सुबह तक पता नहीं लगाया जा सका है। उन्होंने बताया कि हादसे की वजहों की जांच की जा रही है।

एपी पारुल माधव

माधव