अमेरिकी सेना ने सोमालिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए

अमेरिकी सेना ने सोमालिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 12:10 AM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 12:10 AM IST

वाशिंगटन, एक फरवरी (एपी) अमेरिकी सेना ने सोमालिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान अफ्रीकी देश में की गई यह पहली सैन्य कार्रवाई है।

रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को कहा कि ट्रंप के निर्देश पर अमेरिका की अफ्रीका कमान द्वारा सोमालियाई सरकार के साथ समन्वय कर ये हमले किए गए।

अमेरिकी रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ के शुरुआती आकलन में संकेत मिला कि कई आतंकवादी मारे गए हैं। पेंटागन ने कहा कि हमलों में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, ‘‘हमलों में उन ठिकानों को नष्ट कर दिया गया जिनमें वे (आतंकवादी) रहते थे, और नागरिकों को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाए बिना कई आतंकवादियों को मार डाला गया।’’

एपी शफीक संतोष

संतोष