US military campaign running for two decades ended in Afghanistan

अफगानिस्तान में खत्म हुआ दो दशक से चल रहे अमेरिकी सैन्य अ​भियान, लंबे युद्ध पर भी लगा पूर्ण विराम

Afghanistan in Taliban : अमेरिकी सेना के अंतिम तीन विमानों ने भी सोमवार की देर रात काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: August 31, 2021 1:45 am IST

Afghanistan breaking news Hindi

काबुल। अफगानिस्तान में अमेरिका की करीब 20 सालों से मौजूदगी का अंत हो गया है। अमेरिकी सेना के अंतिम तीन विमानों ने भी सोमवार की देर रात काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सेना के अंतिम तीन सी-17 विमानों ने 30-31 अगस्त की आधी रात काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और इसके साथ ही अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अभियान का अंत हो गया।

Read More News: स्वास्थ्य विभाग के गले की हड्डी बना एक्सपायरी दवाएं कुएं में फेंके जाने का मामला, वीडियो वायरल होने के बाद 8 कर्मचारी बर्खास्त

अफगानिस्तान में अमेरिका ने अपने 20 साल लंबे युद्ध को पूर्ण विराम दे दिया है। अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो गई है। इस बीच तालिबान ने भी दूसरी पारी के आगाज की तैयारी शुरू कर दी है।

Read More News: 23 साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर वतन लौटा प्रहलाद सिंह राजपूत, छोटे भाई को देखकर भर आई आंखें

अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अपने दूतावास से सभी स्थानीय अफगानिस्तानी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है और इसी के साथ अब उसके दो दशक पुराने अभियान के आधिकारिक तौर पर खत्म होने का ऐलान हो चुका है।

Read More News: कोरोना के साए में मनाया जाएगा गणेशोत्सव, प्रशासन ने अब तक नहीं जारी की कोई गाइडलाइन

आज से एक बार फिर अफगानिस्तान में तालिबान का राज होगा और यह उसकी दूसरी पारी होगी। पहली पारी से सबक लेते हुए इस बार तालिबान ने नरमी के संकेत जरूर दिए हैं लेकिन अभी तक के उसके फैसलों ने स्थिति कमोबेश साफ कर दी है।

Read More News: न केवल उद्योगपति बल्कि किसान भी बिजली की समस्या से हैं परेशान, नेता प्रतिपक्ष ने बिजली की समस्या को लेकर सरकार पर साधा निशाना

 
Flowers