अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों की उत्तर कोरिया पर चर्चा के लिए बैठक

अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों की उत्तर कोरिया पर चर्चा के लिए बैठक

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 06:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

होनोलूलू (अमेरिका), 13 फरवरी (एपी) अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने साल के प्रारंभ से ही मिसाइलों का परीक्षण शुरू कर चुके परमाणु शक्ति संपन्न उत्तर कोरिया से उत्पन्न खतरों पर चर्चा करने के लिए हवाई में शनिवार को जापान एवं दक्षिण कोरिया के अपने समकक्षों के साथ बैठक की।

हालांकि तीनों देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उनका उत्तर कोरिया के प्रति कोई शत्रुतापूर्ण भाव नहीं है और वे बिना किसी पूर्व शर्त के उसके साथ बैठक के लिए तैयार है।

ब्लिंकन ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर कोरिया‘ भड़काने में लगा’ है तथा तीनों ही देशों ने हाल के उसके मिसाइल परीक्षणों की निंदा की।

जापान के अपने समकक्ष योशीमारसा हयाशी और दक्षिण कोरिया के अपने समकक्ष चुंग इयू-यंग के साथ भेंटवार्ता के बाद उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपनी पहल और अपने संकल्प में बिल्कुल एकजुट हैं।’’

उन्होंने कहा कि तीनों ही देश उत्तर कोरिया के संदर्भ में अगले कदमों को लेकर ‘एक-दूसरे से घनिष्ठ संवाद’ में जुटे हैं लेकिन उन्होंने उसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा।’’

तीनों विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी कर उत्तर कोरिया से वार्ता करने एवं अपनी ‘ अवैध गतिविधियां’ बंद करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि उनका उत्तर कोरिया के प्रति कोई शत्रुतापूर्ण भाव नहीं है और वे बिना किसी पूर्व शर्त के उसके साथ बैठक के लिए तैयार है।

एपी

राजकुमार नरेश

नरेश

echo hi;