मॉस्को, 24 दिसंबर (एपी) रूस में रिश्वतखोरी के आरोप में जेल में बंद एक अमेरिकी नागरिक को जासूसी के जुर्म में 15 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। रूस की समाचार एजेंसियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मॉस्को की एक अदालत ने अगस्त 2023 में जीन स्पेक्टर के खिलाफ जासूसी के आरोपों पर सुनवाई शुरू की थी। हालांकि, मुकदमे के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी।
स्पेक्टर रूस की एक चिकित्सा उपकरण कंपनी में कार्यरत था। सितंबर 2022 में उसे पूर्व उप प्रधानमंत्री अरकाडी द्वोरकोविच की सहयोगी अनास्तासिया अलेक्सेयेवा को रिश्वत देने के मामले में साढ़े तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।
वहीं, अलेक्सेयेवा को दो महंगी विदेश यात्राओं के वास्ते रिश्वत लेने के जुर्म में इस साल अप्रैल में 12 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।
एपी पारुल दिलीप
दिलीप