अमेरिकी विमान से लटके 8 से ज्यादा लोगों की मौत की होगी जांच, काबुल छोड़ने की जद्दोजहद

काबुल में विमान के उड़ान भरने के दौरान हुई मौतों की जांच कर रहा है अमेरिका Struggling to leave Kabul, orders for investigation into more than 8 deaths including 3 people hanging from US plane

  •  
  • Publish Date - August 18, 2021 / 01:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

Investigation of people hanging in plane : वाशिंगटन, 18 अगस्त (एपी) अमेरिकी वायु सेना ने कहा है कि उसका विशेष जांच कार्यालय सोमवार को काबुल हवाई अड्डा पर हुई दुर्घटना की जांच कर रहा है जिसमें कई लोग मारे गए थे।

पढ़ें- बड़ा ऐलान, इन सभी शैक्षणिक संस्थानों कें लिए शुल्क में 80% कटौती की घोषणा

सी-17 मालवाहक विमान के उड़ान भरने के दौरान अफगानिस्तान छोड़ कर जाने की जल्दबाजी में सैकड़ों अफगानों के विमान में चढ़ने की कोशिश के दौरान यह घटना हुई थी।

पढ़ें- प्रभारी कमिश्नर ने 13 सफाई कर्मचारियों को किया बर्खास्त, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी

वायु सेना ने यह नहीं बताया कि कितने लोग मारे गए थे। उसने कहा कि विमान के खाड़ी देश कतर के अल उदैद हवाई अड्डा पर उतरने के बाद उसके पहिए में मानव अवशेष मिले थे।

पढ़ें- ‘छत्तीसगढ़.. 36 जिले’, स्पीकर महंत बोले.. चुनाव से पहले 4 और जिले बनाएंगे

विमान के उड़ान भरने के बाद लोगों के उससे गिरने की तस्वीरों समेत घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर देखे गए।