अमेरिका: गणित, विज्ञान पाठ्यक्रम में सुधार के लिए विधेयक पेश किया गया

अमेरिका: गणित, विज्ञान पाठ्यक्रम में सुधार के लिए विधेयक पेश किया गया

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 08:15 AM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 08:15 AM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 25 जनवरी (भाषा) अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) शिक्षा में सुधार और ‘नेशनल साइंस फाउंडेशन’ को आधुनिक गणित पाठ्यक्रम का समर्थन करने के लिए एक द्विदलीय विधेयक पेश किया गया है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद क्रिसी हौलाहन और रिपब्लिकन पार्टी के जिम बेयर्ड द्वारा पेश किए गए ‘मैथमेटिकल एंड स्टटिस्टिकल मॉडलिंग शिक्षा एक्ट’ का उद्देश्य एसटीईएम विषयों खास गणित और विज्ञान में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में छात्रों की मदद करना है।

चीन और भारत जैसे देशों द्वारा शिक्षा में प्रभावशाली निवेश किए जाने के मद्देनजर अमेरिका में यह विधेयक पेश किया गया है।

हौलाहन ने कहा, ‘‘मैंने दुनियाभर की यात्रा के दौरान देखा कि कैसे चीन, भारत और हमारे अन्य वैश्विक प्रतिस्पर्धी शिक्षा, खासतौर पर गणित और विज्ञान में प्रभावी निवेश कर रहे हैं। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कदम उठाना चाहिए कि अमेरिका के छात्र वैश्विक अर्थव्यवस्था में पीछे न छूट जाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नेशनल साइंस फाउंडेशन को आधुनिक एसटीईएम शिक्षा में निवेश करने का अधिकार देना यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि हमारे छात्र दुनिया में सबसे बेहतर बनें और हमारे भविष्य के बदलाव का नेतृत्व कर सकें।’’

बेयर्ड ने कहा कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी बनाने की अमेरिका की क्षमता अपने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ने में महत्वपूर्ण रही है।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत