अमेरिका में सदन के नेता हकीम जेफरीज ने बाइडन से मुलाकात की

अमेरिका में सदन के नेता हकीम जेफरीज ने बाइडन से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 09:39 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 09:39 PM IST

न्यूयॉर्क, 12 जुलाई (एपी) अमेरिका में सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हकीम जेफरीज ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों को लिखे पत्र में कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार शाम को राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की और ‘आगे के रास्ते के बारे में हाल के समय में कॉकस द्वारा साझा की गई अंतर्दृष्टि, हृदयस्पर्शी दृष्टिकोण और निष्कर्ष व्यक्त किये।’

यह घटनाक्रम तब हुआ जब सदन में 12 से अधिक डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्यों ने बाइडन से राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का आह्वान किया, जबकि अन्य चाहते हैं कि राष्ट्रपति दौड़ में बने रहें।

जेफरीज ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्यों ने देश के भविष्य के बारे में ‘व्यापक चर्चा’ की है। जेफरीज ने कहा कि जैसा कि उन्होंने सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि चर्चा ‘स्पष्ट और व्यापक’ रही है।

व्हाइट हाउस के दो अधिकारियों ने बैठक की पुष्टि की, लेकिन और कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

एपी अमित माधव

माधव