वाशिंगटन, 13 नवंबर (एपी) अमेरिकी अदालत में दाखिल वाद के मुताबिक संघीय सरकार के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति पर ईरान पर हमला करने की इजराइल की पहले की योजनाओं का आकलन करने वाली गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप लगाया गया है।
कर्मचारी की पहचान आसिफ विलियम रहमान के तौर पर की गई है और संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई)ने उसे इस सप्ताह कंबोडिया में गिरफ्तार किया था। उसे गुआम में पहली बार अदालत में पेश किया जाना है।
तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि रहमान ने मुकदमा लड़ने के लिए कोई वकील रखा है या नहीं और वह किस संघीय एजेंसी में काम करता था।
न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने रहमान की गिरफ्तारी की खबर प्रकाशित की है।
एपी धीरज पवनेश
पवनेश