अमेरिका ने 14 साल में पाकिस्तान पर किए 409 ड्रोन हमले, मारे गए 2,714 लोग
अमेरिका ने 14 साल में पाकिस्तान पर किए 409 ड्रोन हमले, मारे गए 2,714 लोग
इस्लामाबाद। पिछले 14 सालों में अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकियों और चरमपंथियों को 409 ड्रोन हमलों में निशाना बनाया है जिसमें 2,714 लोग मारे गए और 728 अन्य घायल हुए हैं। जनवरी 2004 से अभी तक अमेरिका ने पाकिस्तान पर अभी तक कुल 409 ड्रोन हमले किए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सीआईए संचालित इन ड्रोन से बजाउर, बानू, हांगू, खैबर, खुर्रम, मोहमंद, उत्तरी वजीरिस्तान, मुश्की, ओरक्जई और दक्षिण वजीरिस्तान इलाकों में हमले किए गए।
इसमें सबसे ज्यादा ड्रोन हमले 2008 से 2012 के बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के शासनकाल में हुए। खबरों में नेशनल काउंटर टेररिज्म ऑथोरिटी (नाक्टा) के हवाले से कहा गया है कि इस अवधि में 336 हवाई हमले हुए। इन हमलों में 2,282 लोगों की जान गई और 658 लोग घायल हुए।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर, पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी
बताया गया कि सिर्फ 2010 में ही 117 हमले हुए जिनमें 775 लोग मारे गए और 193 घायल हुए थे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कार्यकाल में 2013 से 2018 तक 65 ड्रोन हमले हुए। इनमें 301 लोग मारे गए जबकि 70 अन्य घायल हुए।
वहीं 2018 में दो ड्रोन हमले हुए जिनमें एक व्यक्ति मारा गया और एक अन्य घायल हुआ। बता दें कि तहरीक-ए-पाकिस्तान पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ऐसे ही ड्रोन हमले में मारा गया। तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर भी ऐसे ही एक ड्रोन हमले में मारा गया था।

Facebook



