अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 09:08 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 09:08 PM IST

(अनीस-उर-रहमान)

(फोटो के साथ)

ढाका, 15 सितंबर (भाषा) अमेरिका के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को यहां बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की और उन्हें दक्षिण एशियाई देश के लोगों के वास्ते अधिक न्यायसंगत और समावेशी भविष्य बनाने के लिए आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को विस्तार देने का आश्वासन दिया।

अमेरिकी वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय वित्त के सहायक मंत्री ब्रेंट नीमन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ढाका के सरकारी अतिथि गृह में यूनुस से मुलाकात की। दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए, जो शनिवार को भारत से ढाका पहुंचे थे।

बैठक के बाद अमेरिकी दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की और बांग्लादेश के लोगों के कल्याण के लिए समावेशी विकास को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।’’

बांग्लादेश को विकास संबंधी परियोजनाओं, युवाओं को सशक्त बनाने, लोकतंत्र को मजबूत करने, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने और देश में लोगों के लिए व्यापार एवं आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका 20 करोड़ डॉलर से अधिक की सहायता मुहैया करेगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यूएसएआईडी-बांग्लादेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यूएसएआईडी ने विकास संबंधी कार्यों, युवाओं को सशक्त बनाने, लोकतंत्र और शासन को मजबूत करने, स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार और पूरे देश में लोगों के लिए व्यापार एवं आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक के समझौते पर हस्ताक्षर किए।’’

मुख्य सलाहकार कार्यालय ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के साथ एक घंटे तक चली बातचीत के दौरान यूनुस ने अपने अंतरिम प्रशासन की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए ‘‘देश के पुनर्निर्माण, महत्वपूर्ण सुधार करने और चोरी की गई संपत्तियों को वापस लाने’’ के लिए अमेरिका का समर्थन मांगा।

यूनुस ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है और हमारे इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है।’’ उन्होंने छात्रों के नेतृत्व वाले आंदोलन का जिक्र किया, जिसके परिणामस्वरूप शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को अपदस्थ कर दिया गया था।

इससे पहले, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन और वित्त एवं वाणिज्य मामलों के सलाहकार सलाहुद्दीन अहमद से अलग-अलग मुलाकात की और बांग्लादेश के आर्थिक अवसरों का विस्तार करने, उसकी संस्थागत क्षमता का निर्माण करने और मानवाधिकारों को बनाए रखने में मदद करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

ढाका में अमेरिकी दूतावास ने बैठक के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पद्मा हाउस में विदेश मामलों के सलाहकार से मिलकर बहुत अच्छा लगा! हम अपने साझेदार बांग्लादेश के साथ आर्थिक अवसरों का विस्तार करने और मानवाधिकारों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष