अमेरिका ने सीरिया में कई आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले किये

अमेरिका ने सीरिया में कई आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले किये

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 08:02 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 08:02 PM IST

बेरूत, 12 अक्टूबर (एपी) अमेरिका ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह द्वारा संचालित कई शिविरों पर हवाई हमले किए हैं।

अमेरिकी सेना ने कहा कि यह अभियान चरमपंथियों को क्षेत्र में तथा उसके बाहर हमले करने से रोकेगा।

अमेरिकी मध्य कमान ने कहा कि ये हवाई हमले शुक्रवार को किए गए, हालांकि उसने यह नहीं बताया कि सीरिया के किन हिस्सों को निशाना बनाया गया।

पूर्वी सीरिया में अमेरिका समर्थित और कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ के साथ लगभग 900 अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया गया है, जो आईएस आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

पिछले कुछ वर्षों में इराक और सीरिया में आईएस के ‘स्लीपर सेल’ द्वारा हमले बढ़ गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं।

अमेरिकी सेना ने कहा कि इन हमलों से इस्लामिक स्टेट समूह की अमेरिका, उसके सहयोगियों तथा पूरे क्षेत्र और उसके बाहर नागरिकों के विरुद्ध हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने की क्षमता बाधित होगी।

एपी शफीक धीरज

धीरज