अमेरिकी नागरिक पाकिस्तान के पेशावर का दौरा न करें: अमेरिका

अमेरिकी नागरिक पाकिस्तान के पेशावर का दौरा न करें: अमेरिका

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 03:34 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 03:34 PM IST

पेशावर, 28 नवंबर (भाषा) अमेरिकी दूतावास ने यहां एक सुरक्षा अलर्ट जारी कर अपने नागरिकों से ‘‘सुरक्षा चिंताओं’’ के कारण 16 दिसंबर तक पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर का दौरा न करने को कहा है।

‘सेरेना होटल, पेशावर को खतरा’ शीर्षक से सुरक्षा अलर्ट बुधवार को जारी किया गया जिसमें अमेरिकी दूतावास के कर्मियों को यहां स्थित उक्त होटल जाने से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई।

बयान में कहा गया, ‘‘अमेरिकी नागरिकों को इस अवधि के दौरान होटल और इसके आसपास के क्षेत्र में जाने से बचने तथा यात्रा योजनाओं पर पुनर्विचार करने की सलाह दी जाती है।’’

इसमें कहा गया कि अमेरिकी नागरिकों को सितंबर में जारी परामर्श की याद दिलाई जाती है जिसमें कहा गया था कि आतंकवाद के चलते वे संबंधित प्रांत की यात्रा न करें।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश