अमेरिका और उसके सहयोगियों ने इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच 21 दिन के संघर्ष विराम का आह्वान किया |

अमेरिका और उसके सहयोगियों ने इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच 21 दिन के संघर्ष विराम का आह्वान किया

अमेरिका और उसके सहयोगियों ने इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच 21 दिन के संघर्ष विराम का आह्वान किया

:   Modified Date:  September 26, 2024 / 11:15 AM IST, Published Date : September 26, 2024/11:15 am IST

न्यूयॉर्क, 26 सितंबर (एपी) अमेरिका, फ्रांस तथा उनके अन्य सहयोगियों ने इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर वार्ताओं के लिए “तत्काल” 21 दिन के संघर्ष विराम का आह्वान किया है। लेबनान में हालिया दिनों में दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में 600 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर बुधवार को जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि हालिया लड़ाई अस्वीकार्य है और यह क्षेत्र में व्यापक रूप ले सकती है।

वक्तव्य में कहा गया है, “हम कूटनीति को जगह देने के लिए लेबनान-इजराइल सीमा पर तत्काल 21 दिन के संघर्ष विराम का आह्वान करते हैं। हम इजराइल और लेबनान की सरकारों समेत सभी पक्षों से तत्काल संघर्ष विराम का समर्थन करने की अपील करते हैं।”

हालांकि इस अपील पर इजराइल या लेबनान सरकार और हिज्बुल्ला की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सभी पक्ष संघर्ष विराम की अपील से अवगत हैं और आगामी कुछ घंटों में अपनी बात रखेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि संघर्ष विराम की प्रक्रिया में हिज्बुल्ला को शामिल नहीं किया जाएगा बल्कि उनका मानना है कि लेबनान की सरकार हिज्बुल्ला से बात करेगी।

यह संघर्ष विराम केवल इजराइल-लेबनान सीमा पर लागू होगा। अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे तीन सप्ताह तक लड़ाई रुकवाकर संघर्ष विराम को लेकर रुकी हुई वार्ता फिर से शुरू कराने का प्रयास करेंगे।

संघर्ष विराम का आह्वान करने वालों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर शामिल हैं।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)