उरुग्वे में राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर

उरुग्वे में राष्ट्रपति चुनाव में कांटे की टक्कर

  •  
  • Publish Date - November 24, 2024 / 08:51 PM IST,
    Updated On - November 24, 2024 / 08:51 PM IST

मोंटेवीडियो, 24 नवंबर (एपी) उरुग्वे में अगले राष्ट्रपति के चयन के लिए रविवार को दूसरे दौर का मतदान हुआ। पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टियों के सत्तारूढ़ गठबंधन और वाम एवं मध्यमार्गी दलों के विपक्षी गठबंधन के स्पष्ट बहुमत हासिल करने में नाकाम रहने के बाद दूसरे दौर का मतदान कराया जा रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव में कंजर्वेटिव उम्मीदवार इवारो डेलगाडो और विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी यमांड ओरसी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। गर्भपात का कानूनी अधिकार, समलैंगिक शादी और गांजा बिक्री चुनाव में अहम मुद्दे बनकर उभरे हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, 27 अक्टूबर को हुए पहले दौर के मतदान में ओरसी के ब्रॉड फ्रंट को 44 फीसदी वोट हासिल हुए, जबकि डेलगाडो की नेशनल पार्टी के खाते में 27 प्रतिशत वोट गए। सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल अन्य कंजर्वेटिव दलों को 20 फीसदी वोट मिले, जिससे डेलगाडो को उनके प्रतिद्वंद्वी ओरसी पर महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई।

चुनाव-पूर्व ज्यादातर सर्वेक्षणों में डेलगाडो और ओरसी के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान जताया गया है। लगभग 10 फीसदी मतदाता दूसरे दौर के मतदान में भी राष्ट्रपति पद के पसंदीदा उम्मीदवार को लेकर निर्णय नहीं ले पाए हैं।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश