अमेरिका। अमेरिका में एक आरोपी का दोष कबूल होने पर उसे अनोखी सजा मिली है। सजा के तौर पर दोषी को सिख धर्म का अध्ययन करके उस पर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है। कोर्ट ने आरोपी को सिख समुदाय के एक युवक पर हमला करने के जुर्म में सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें: अफसरों पर भड़के सीएम कमलनाथ, कहा- आचार संहिता खत्म होते ही होगी प्रशासनिक
सिख समुदाय के सबसे बड़े संगठन ‘द सिख कोलिशन’ने बयान जारी करते हुए कहा है कि दोषी एंड्र्यू रामसे ने 14 जनवरी को हरविंदर सिंह डोड को धमकी दी है, साथ ही उसने हमला करने का जुर्म भी कबूल किया है। बयान में कहा गया कि धमकाने के आरोप को ‘घृणा अपराध’ के तौर पर देखा जाता है।
ये भी पढ़ें: विश्व कप 2019: कोहली ने कहा- 2015 की ये टीम अब बदल गई, बचकर रहना होगा
दरअसल आरोपी रामसे ने रविंदर सिंह पर जूता भी फेंका और उनकी पगड़ी छीन ली थी। इस मामले में जज लिंडसे पाट्रिड्ज ने दोषी को जून में सालाना सिख परेड में शामिल होने के आदेश दिया हा साथ ही दोषी को सिख समुदाय और उनकी संस्कृति के बारे में क्या जाना है ये अदालत को बताना होगा।
जलवायु शिखर सम्मेलन में धीमी गति से आगे बढ़ रही…
4 hours ago