यूनिसेफ ने प्रवासी बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया

यूनिसेफ ने प्रवासी बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 07:15 PM IST

रोम, दो जनवरी (एपी) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने बृहस्पतिवार को सरकारों से आग्रह किया कि वे उन प्रवासी बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें, जिनके माता-पिता भूमध्य सागर में हाल में हुए जहाज हादसे में लापता हो गये थे।

जहाज हादसे में लगभग 20 लोग लापता हुए थे।

यूनिसेफ ने बताया कि सिसिलियां के लैम्पेडुसा द्वीप के पास नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुए जहाज हादसे में जीवित बचे सात लोगों में आठ वर्षीय एक लड़की भी शामिल है, जिसकी मां भी लापता लोगों में शामिल है।

एजेंसी ने बताया कि पिछले महीने, लैम्पेडुसा के तट पर तैरती हुई पाई गई 11 वर्षीय लड़की के बारे में माना जा रहा है कि वह उस प्रवासी नाव की एकमात्र जीवित बची हुई लड़की है, जो ट्यूनीशिया के स्फैक्स से रवाना हुई थी।

इस जहाज पर लगभग 45 लोग सवार थे।

यूनिसेफ ने सरकारों से शरणार्थियों के संबंध में अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अपने दायित्वों का पालन करने और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

एपी जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र