कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 से बिगड़े हालात! यहां इन दवाईयों की हो रही भारी किल्लत, एक बार फिर अस्पतालों में लगी लंबी लाइने…

Uncontrollable shortage of medicines due to Corona इबूप्रोफेन और पैरासिटामोल दवाओं की भारी किल्लत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - December 23, 2022 / 05:08 PM IST,
    Updated On - December 23, 2022 / 05:08 PM IST

Uncontrollable shortage of medicines due to Corona: चीन में कोरोना बेकाबू हो चुका है और इससे दुनियाभर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस महीने की शुरुआत में चीन द्वारा सख्त COVID-19 नियमों में अचानक ढील देने के बाद बुखार की दवाओं और वायरस परीक्षण किट की मांग में जोरदार उछाल आया, जिससे इबूप्रोफेन और पैरासिटामोल दवाओं की भारी किल्लत हो गई है। इस बीच भारत ने चीन की इस संकट से निपटने में मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और बुखार की इन दवाओं के निर्यात को बढ़ाने के लिए तैयार है।

Read more: IPL 2023 Auction में 405 खिलाड़ियों के अलावा इस खूबसूरत चेहरे पर टिकेंगी सबकी निगाहें, जानिए क्यों हो रही इस मिस्ट्री गर्ल की चर्चा 

इन दोनों दवाओं को किया गया सीमित

कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते चीन में बुखार की सामान्य दवाओं की मांग काफी बढ़ गई है। सिरदर्द की दवा इबूप्रोफेन और बुखार की दवा पैरासिटामोल का कोटा सीमित करना पड़ा है। बढ़ते कोरोना के प्रकोप और इन जरूरी दवाओं की किल्लत दूर करने में भारत ने चीन का सहारा देने की बात कही है। फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया का कहना है कि हम इन दोनों दवाओं का निर्यात बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

इस बड़ी संकट से जूझ रहा चीन

Pharmexcil के चेयरपर्सन साहिल मुंजाल ने बताया कि चीन से इन दोनों दवाओं की पूछताछ हमारे पास आ रही है। वहां फिलहाल इन दोनों ही दवाओं की मांग आसमान छू रही है और इनकी भारी किल्लत हो गई है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत दुनिया में जेनेरिक दवाओं के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है और इस संकट की घड़ी में चीन की मदद करने के लिए तैयार है।

China के हालात पर पैनी नजर

Uncontrollable shortage of medicines due to Corona: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम चीन के हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। हम फार्मेसी के क्षेत्र में हमेशा से ही दुनिया की मदद के लिए आगे रहे हैं। हालांकि, दिल्ली स्थित चीनी दूतावास की ओर से अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

Read more: IPL Auction 2023 Live Updates: Sam Curran की चमकी किस्मत, 18.50 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी 

देश में Ibuprofen का कोटा तय

हाल ही में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, पूर्वी चीन के जियांग्सू राज्य की राजधानी नानजिंग में Ibuprofen की किल्लत को देखते हुए कोटा तय कर दिया गया है। इसकी कितनी कमी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक ग्राहक को इस दवा के 6 टैबलेट ही दी जा सकती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें