बेरूत, सात दिसंबर (एपी) सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गीर पेडरसन ने सीरिया में ‘‘व्यवस्थित ढंग से राजनीतिक बदलाव’’ सुनिश्चित करने के लिए जिनेवा में तत्काल वार्ता का आह्वान किया है।
कतर में वार्षिक दोहा फोरम में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड में होने वाली वार्ता में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के कार्यान्वयन पर चर्चा की जाएगी, जिसमें सीरिया के नेतृत्व में राजनीतिक प्रक्रिया का आह्वान किया गया है।
वर्ष 2015 में पारित प्रस्ताव संख्या 2254 में एक शासकीय निकाय की स्थापना करना, उसके बाद एक नए संविधान का प्रारूप तैयार करने तथा संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में चुनाव कराने का आह्वान किया गया था।
पेडरसन ने कहा कि व्यवस्थित ढंग से राजनीतिक बदलाव की आवश्यकता ‘‘पहले कभी इतनी जरूरी नहीं रही’’। उन्होंने कहा कि सीरिया में स्थिति हर मिनट बदल रही है।
एपी
देवेंद्र माधव
माधव