पोर्ट सूडान, तीन मई (एपी) संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स बुधवार को सूडान के सबसे बड़े बंदरगाह पहुंचे, जहां हजारों सूडानी और विदेशी नागरिक संकटग्रस्त देश से बाहर निकलने की आस में एकत्रित हुए थे।
संयुक्त राष्ट्र में मानवीय मामलों के अवर महासचिव और आपात राहत समन्वयक ग्रिफिथ्स ने ट्वीट कर कहा कि पोर्ट सूडान शहर का दौरा करने के पीछे उनका मकसद सूडान के लोगों के प्रति वैश्विक निकाय की प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है।
वह सूडान में बुधवार मध्य रात्रि को समाप्त हो रही युद्धविराम की अवधि से पहले पोर्ट सूडान पहुंचे। युद्धविराम से इस पूर्वी अफ्रीकी देश में संघर्ष में कोई खास कमी नहीं आई है।
एपी
पारुल नरेश
नरेश