यूएन की अहम बैठक से पहले पाकिस्तान को एक और झटका, 9 देशों ने समर्थन देने किया इनकार

यूएन की अहम बैठक से पहले पाकिस्तान को एक और झटका, 9 देशों ने समर्थन देने किया इनकार

  •  
  • Publish Date - August 16, 2019 / 12:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के मुद्दे का अन्तरराष्ट्रीयकरण करने में जुटी पाकिस्तानी हुकूमत को शुक्रवार को एक और करारा झटका लगा है। दरअसल पाकिस्तान ने यूएन में कश्मीर के मुद्दे पर एक अहम बैठक बुलाने का आह्वान किया था। चीन ने इस मसले को लेकर पाकिस्तान का समर्थन किया था। इसी बीच खबर आई है कि 9 देशों ने अपना हाथ खींच लिया है और बैठक के लिए समर्थन देने से इनकार कर दिया है।

Read More: मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी, शासकीय कॉलेज की पांचवी मंजिल से लगाई छलांग

गौरतलब है कि पाकिस्तन के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पत्र लिखकर यूएन की बैठक बुलाने का आह्वान किया था। गुरुवार को चीन ने भी इस मसले को लेकर पाकिस्तान का समर्थन करने की बात कही थी। चीन ने भी यूएन की बैठक बुलाने का आह्वान किया था।

Read More: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- बाढ़ से निपटने के लिए सरकार को बेहतर रणनीति बनानी चाहिए, दिग्विजय पर बोला हमला

गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जहां उन्होंने भारत के साथ कई संबंधों को लेकर भारत के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है।

Read More: हाईकोर्ट का निर्देश : OBC आरक्षण को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं पर 21 अगस्त को होगी सुनवाई