संरा जलवायु वार्ता प्रमुख ने गरीब देशों के लिए वित्तीय मदद को अत्यावश्यक बताया
संरा जलवायु वार्ता प्रमुख ने गरीब देशों के लिए वित्तीय मदद को अत्यावश्यक बताया
बाकू (अजरबैजान), 17 जुलाई (एपी) अजरबैजान में नवंबर में होने वाली जलवायु वार्ता के लिए मनोनीत अध्यक्ष मुख्तार बाबायेव ने बुधवार को विश्व नेताओं से कहा कि गरीब और आपदाग्रस्त देशों के लिए एक नया वित्तीय सहायता पैकेज बहुत जरूरी है।
अजरबैजान के पारिस्थितिकी मंत्री मुख्ता बाबायेव ने कहा, ‘‘अगर समय बीत गया तो न जान बचेगी, न आजीविका और न ही हमारी धरती।’’
संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष जलवायु अधिकारी सिमोन स्टील ने ग्रेनेडा में तूफान से ध्वस्त अपने गृहनगर कैरियाकौ में ‘‘बढ़ते अनियंत्रित जलवायु नरसंहार’’ के खिलाफ लड़ाई तेज करने की एक भावुक अपील की।
उन्होंने वैश्विक तापमान वृद्धि को हर देश के लिए राष्ट्रीय खतरा बताते हुए इस साल भारत में गर्मी से कई लोगों की मौत, सऊदी अरब में मक्का तीर्थयात्रा के दौरान गर्मी से 1,000 से अधिक लोगों की मौत और टेक्सास में भीषण गर्मी के दौरान लाखों घरों में बिजली आपूर्ति ठप होने का जिक्र किया।
विश्व नेताओं को लिखे पत्र में बाबायेव ने कहा कि अमीर से गरीब देशों के लिए जलवायु वित्तीय सहायता का नया अंतरराष्ट्रीय लक्ष्य सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है।
उन्होंने लिखा कि किसी प्रकार के नए वित्तीय समझौते के लिए जमीनी काम करने के वास्ते जर्मनी में जून में हुई बैठकों में ‘‘आवश्यक प्रगति’’ नहीं हुई।
बाबायेव ने एक बयान में कहा कि उनका देश अमीर और गरीब के बीच एक पुल बनाने में मदद कर सकता है ‘‘लेकिन हम सभी को इस पर काम करने की जरूरत है।’’
एपी गोला नरेश
नरेश

Facebook



