गुतारेस पर इज़राइली प्रतिबंध को संयुक्त राष्ट्र ने राजनीतिक बयानबाजी बताया

गुतारेस पर इज़राइली प्रतिबंध को संयुक्त राष्ट्र ने राजनीतिक बयानबाजी बताया

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 02:11 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 02:11 PM IST

संयुक्त राष्ट्र, तीन अक्टूबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र ने विश्व निकाय के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के इज़राइल में प्रवेश पर प्रतिबंध को उसके विदेश मंत्री की राजनीतिक बयानबाज़ी बताया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र इज़राइल के साथ संपर्क बनाए रखेगा ‘‘क्योंकि ऐसा करना ही पड़ेगा।’’

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संवाददाताओं से कहा कि इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल कैट्ज द्वारा संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को “अवांछित व्यक्ति” कहना भी इज़राइल सरकार की ओर से “संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों पर एक और हमला है।”

संयुक्त राष्ट्र पर पक्षपात और यहूदी-विरोधी होने के इजराइल के आरोप दशकों पुराने हैं, लेकिन देश पर सात अक्टूबर को हमास के हमलों के बाद से यह दरार और बढ़ गई है। इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और गाजा में युद्ध शुरू हो गया।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, चरमपंथी समूह के खिलाफ इज़राइल की जंग में 41 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं। हालांकि मंत्रालय ने यह नहीं बताया है कि इनमें कितने लड़ाके हैं लेकिन आधे से ज्यादा महिलाएं एवं बच्चे हैं।

इज़राइल के लेबनान में ईरान समर्थित चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के खिलाफ हमले और मंगलवार को इजराइल पर ईरानी मिसाइल हमले ने पश्चिम एशिया को संपूर्ण युद्ध के कगार पर खड़ा कर दिया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को पश्चिम एशिया पर एक आपातकालीन बैठक की।

गुतारेस ने बैठक में जाने से पहले प्रतिबंध के बारे में पूछे गए प्रश्न का कोई उत्तर नहीं दिया। उन्होंने बैठक में “जैसे को तैसा वाली हिंसा“ में वृद्धि को रोकने की मांग की।

कैट्ज ने गुतारेस पर इजराइल के प्रति पक्षपातपूर्ण होने का आरोप लगाया और दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कभी भी हमास के हमलों और उसके लड़ाकों द्वारा की गई यौन हिंसा की निंदा नहीं की।

दुजारिक ने इस पर कड़ी असहमति जताते हुए कहा कि गुतारेस ने “आतंकवादी हमलों, यौन हिंसा की घटनाओं और अन्य भयावह घटनाओं की बार-बार निंदा की है।”

दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अपने 24 वर्षों के कार्यकाल में, संयुक्त राष्ट्र के कई कर्मचारियों को किसी देश द्वारा अवांछित घोषित किया गया है, लेकिन उन्हें किसी महासचिव पर प्रतिबंध लगाए जाने की जानकारी नहीं है।

दुजारिक ने कहा, “हम परिचालन स्तर और अन्य स्तरों पर इजराइल के साथ अपने संपर्क जारी रखेंगे, क्योंकि हमें इसकी जरूरत है।”

एपी नोमान नरेश

नरेश