मैच के दौरान अंपायर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले थमी सांसें

मैच के दौरान अंपायर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले थमी सांसें

  •  
  • Publish Date - October 8, 2019 / 10:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

कराची: खेल प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि मैंच में अंपायरिंग करने के दौरान एक अंपायर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मैच दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वे मैदान में गिर गए। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इससे पहले ही उनकी सांसे थम चुकी थी।

Read More: दूल्हे ने किया दुल्हन की सहेली का रेप, प्री वेडिंग पार्टी के दौरान वारदात को दिया अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार कराची में 7 अक्टूबर को क्लब स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस मैच में पाकिस्तान के लोकप्रिय अंपायर नसीम शेख अंपायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई।

Read More: बीजेपी महासचिव ने राज्य सरकार को दी चुनौती, कहा- जो उखाड़ना है…..

नसीम शेख पेशे से कसाई हैं, लेकिन क्रिकेट से इतना लगाव था कि उन्होंने अंपायर बनने का फैसला लिय था और वे स्थानीय मैंचों में अंपायरिंग करते थे।

Read More: देखिए सपना चौधरी का वेस्टर्न और एथनिक फोटोशूट, जिससे घड़क उठा चाहने वालों का दिल

गौरतलब है कि क्रिकेट के मैदान पर पिछले कुछ दिनों में कई हादसे सामने आए हैं। एशेज सीरीज के दौरान हाल ही में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को लगी थी। इसके बाद उनको तुरंत ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। चोट की वजह से वह मैच के दौरान दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाए थे। इसके बाद वह अगला टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे।

Read More: नगरीय निकाय संसोधन विधेयक को राज्यपाल ने मंजूरी दी, अब अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे महापौर और अध्यक्ष का चुनाव

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Velb0UQpAec” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>