यूक्रेन ने ड्रोन से रूस में एक और हथियार डिपो को बनाया निशाना

यूक्रेन ने ड्रोन से रूस में एक और हथियार डिपो को बनाया निशाना

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 06:04 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 06:04 PM IST

कीव, नौ अक्टूबर (एपी) यूक्रेन की सेना ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन के एक ड्रोन ने रूस में एक महत्वपूर्ण हथियार डिपो को निशाना बनाया।

यह हमला एक अन्य ड्रोन द्वारा एक प्रमुख रूसी शस्त्रागार को उड़ाने के तीन सप्ताह बाद हुआ है। तीन दिन पहले ही एक ड्रोन ने रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में एक प्रमुख तेल टर्मिनल को निशाना बनाया था।

यूक्रेन के जनरल स्टाफ के एक बयान में कहा गया कि मंगलवार रात को किए गए हमले में रूस के ब्रायंस्क सीमा क्षेत्र में शस्त्रागार को निशाना बनाया गया, जहां मिसाइलें और तोपखाना के सामान रखे हुए थे, जिनमें से कुछ उत्तर कोरिया द्वारा पहुंचाए गए थे।

बयान में कहा गया है कि यूक्रेन के नागरिक क्षेत्रों में आतंक मचाने वाले तथा यूक्रेनी सेना को निशाना बनाने वाले अत्यंत शक्तिशाली ‘ग्लाइड बम’ भी शस्त्रागार में रखे गए थे। यह शस्त्रागार यूक्रेन की सीमा से 115 किलोमीटर दूर स्थित है।

यूक्रेन की सेना ने कहा, ‘‘ऐसे शस्त्रागारों पर हमला करने से रूसी सेना के लिए गंभीर सैन्य समस्याएं पैदा होंगी, जिससे उसकी आक्रामक क्षमताएं काफी कम हो जाएंगी।’’

रूस और यूक्रेन दोनों हथियारों का भंडार बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा कि चिह्नित किए गए प्रमुख क्षेत्रों में हमले के लिए सेना ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। रूसी सेना ने भी अपने ड्रोन की क्षमताओं में सुधार किया है और उनके उपयोग का विस्तार किया है।

इस बीच, क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह किपर ने कहा कि रूसी ड्रोन ने मंगलवार को लगातार तीसरी रात यूक्रेन के दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। वहीं, यूक्रेन की वायु सेना ने बुधवार को कहा कि उसने यूक्रेन के तीन क्षेत्रों में रूसी सेना द्वारा छोड़े गए 22 में से 21 ड्रोन को नष्ट कर दिया।

एपी आशीष माधव

माधव